24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: नशेड़ी बस ड्राइवर ने फिल्मी स्टाइल में तिराहे पर चढ़ा दी बस

Highlights देर रात थाना टीपी नगर क्षेत्र में हुआ हादसा बस में सवार सभी 50 यात्री हुए घायल बस को अनियंत्रित नहीं कर सका ड्राइवर

Google source verification

मेरठ। टीपी नगर क्षेत्र स्थित बागपत तिराहे पर देर रात यात्रियों से भरी रोडवेज की अनुबंधित बस चढ़ा दी, जिस समय हादसा हुआ ड्राइवर नशे में था। बस दिल्ली से मुजफ्फरनगर जा रही थी। ड्राइवर तेज रफ्तार बस को नियंत्रित नहीं कर सका। हादसे में बस में बैठी सभी सवारियां घायल हो गई। जिनको पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर कुछ घायल यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के समय बस में करीब 50 लोग सवार थे और सभी मेरठ और मुजफ्फरनगर जा रहे थे। हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां यू आकार का घुमावदार मोड़ है। इस मोड पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने बताया कि बस का ड्राइवर नशे में था। वह तेज गति से बस चला रहा था। दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से बस को छोड़कर फरार हो गया। अस्पताल में घायलों का इलाज हो रहा है।