29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: मेरठ पुलिस लाइन का हाल देखिए, खुलेआम होती है बिजली चोरी

बिजली लाइन पर कटिया डालकर पीवीवीएनएल का लाखों का हाे रहा नुकसान  

Google source verification

मेरठ। बिजली चोरों के खिलाफ पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने बड़ा अभियान चलाया हुआ है, लेकिन तमाम कसरतों के बावजूद भी बिजली चोरी निर्बाध गति से जारी है। हैरानी की बात है कि बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग सुरक्षा के लिए जिस पुलिस को साथ लेकर चल रहा है। वही पुलिस बिजली विभाग को प्रतिमाह लाखों की चपत लगा रहा है। पुलिस लाइन में बिजली के तारों पर कटिया का संजाल फैला हुआ है। लाइन के भीतर बने करीब 700 सौ आवासों में कटिया डालकर सरेआम बिजली चोरी की जाती है। इस ओर न तो बिजली विभाग और न ही अधिकारियों का ध्यान है। पुलिस लाइन की इस बिजली चोरी को रोकने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी भी नाकाम ही साबित हो रहे है। पुलिस लाइन में बिजली चोरी के चलते बिजली विभाग को प्रतिमाह लाखों के राजस्व का चूना लग रहा है। जानकारी के मुताबिक करीब अधिकांश घरों में इलेक्ट्रानिक गीजर लगे हुए हैं। वहीं घरों में खाना भी चोरी की बिजली से हीटर पर ही बनता है। इस बारे में जब पीवीवीएनएल के चीफ इंजीनियर आरएस यादव से बात की गई तो उनका कहना था। यह उनके संज्ञान में नहीं है, अब पता चला है। जल्द ही पूरे शहर भर में एवी केबिल का संजाल बिछा दिया जाएगा।