मीट माफिया पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी आखिरकार मेरठ एसओजी के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस हिरासत में उसको दिल्ली से मेरठ लाकर पूछताछ की गई। याकूब कुरैशी के साथ उसका बेटा इमरान भी गिरफ्तार किया गया है। मीट माफिया दोनों बाप—बेटों पर पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ था।