मेरठ। कैंट क्षेत्र में मछेरान-भूसा मंडी इलाके में सामान्य तौर पर देर रात चकाचौंध आैर लोगों की आवाजाही रहती है, लेकिन बुधवार की देर शाम इस इलाके में बवाल के बाद यहां का माहौल भी बदल गया। बुधवार की देर रात ‘पत्रिका’ टीम ने रात एक बजे इस इलाके का दौरा किया तो यहां सन्नाटा पसरा हुआ था। पुलिसकर्मी तैनात थे आैर पूरा इलाके में बिजली नहीं थी, क्योंकि यहां झुग्गी-झोपड़ी में आग लगने के बाद बिजली के खंभों आैर लाइनों को काफी नुकसान पहुंचा है। इसलिए यहां की बिजली की आपूर्ति ठप कर दी गर्इ थी।