12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मेरठ

VIDEO: पत्नी के भाई की शादी में जाना पड़ा महंगा, लग गई 15 लाख की चपत

बदमाशों ने रात को पूरा घर खंगाल डाला

Google source verification

मेरठ। एक युवक को अपनी पत्नी के भाई की शादी में जाना बेहद महंगा पड़ा। हालांकि शादी भी घर के निकट ही थी, लेकिन फिर भी बेचारे को 15 लाख से अधिक की चपत लग गई। लिसाड़ी गेट क्षेत्र में देर रात घर के निकट ही पत्नी के भाई की शादी में शामिल होने गए कपड़ा कारोबारी के घर को बदमाशों ने पूरी तरह से खंगाल डाला। बदमाश घर में रखी पांच लाख की नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर गए। पीड़ित के मुताबिक करीब दस लाख की चोरी हुई है। घटना के बाद पीड़ित परिवार में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। दरअसल, शाहजहां काॅलोनी गली नंबर चार निवासी नसीमुद्दीन शहर के बाहर कपड़े का काम करता है। कपड़े बेचकर जो भी कैश आता है वह उसको घर में रखता है। दूसरे दिन बैंक में जमा करता है। नसीमुद्दीन की पत्नी का भाई शाहरूख भी उसके घर के निकट रहता है। बुधवार को शाहरूख की शादी थी। जिसके चलते नसीमुद्दीन अपने परिवार सहित अपनी ससुराल में गया था। पांच लाख कैश रूपया घर में ही रखा रह गया था। परिवार के लोगों के मुताबिक रात करीब तीन बजे वह घर वापस लौटे तो घर के ताले टूटे देख उनके पैराें तले जमीन खिसक गई। भीतर जाकर देखा तो बदमाशों ने घर में रखी सेफ आदि के ताले तोड़ डाले थे। बदमाश पांच लाख की नकदी के अलावा दुल्हन के लिए बनवाए गए करीब बीस तोले सोने के जेवर और चांदी के जेवरात सहित बच्चों के नए कपड़े तक चुराकर ले गए थे। घटना के बाद परिवार की शादी की खुशियां काफूर हो गईं। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है। घटना से क्षेत्र में भी हड़कंप मच गया है। जिस इलाके में घटना हुई है वहां पर हर समय लोगों का आना-जाना लगा रहता है।