28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरठ

VIDEO: इस आईएएस ने ऐसी जगाई अलख कि शहर के लोग भी करने लगे ये काम

स्वच्छता क्लब ने आयोजित किया हेल्थ चेकअप कैंप

Google source verification

मेरठ। मेरठ में कमिश्नर रहे आईएएस आलोक सिन्हा अब भले ही मेरठ में न हों, लेकिन वह यहां रहते कई ऐसे काम कर गए, जिसको मेरठ के लोग आज भी आगे बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में उनके द्वारा स्थापित किए गए स्वच्छता क्लब ने अपना स्थापना दिवस मनाया और निशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया। कार्यक्रम में भाग लेने आई सांसद कांता कर्दम ने क्लब के इस कार्य की सराहना की और उम्मीद जताई कि क्लब प्रतिवर्ष ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। 30 जनवरी 2019 को पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के द्वारा बलवंत नगर में प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर कल्याणी पैथ लैब के सहयोग से निशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें वृद्धजनों महिलाओं एवं दिव्यांग जनों को प्राथमिकता दी गई। लिपिड प्रोफाइल थायराइड प्रोफाइल और कंप्लीट ब्लड काउंट टेस्ट निशुल्क किए गए। 150रोगियों की जांच की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, विशिष्ट अतिथि डा. संदीप गर्ग वरिष्ठ गुर्दा रोग विशेषज्ञ, प्रबंधक न्यूटिमा हॉस्पिटल डॉ. श्वेता गर्ग डायरेक्टर कल्याणी पैथ लैब द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. पायल अग्रवाल द्वारा किया गया। विपुल सिंघल का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर क्लब निदेशक आयुष गोयल ने कहा कि 30 जनवरी 2017 को आलोक सिन्हा आईएएस की प्रेरणा से 30 जनवरी 2017 को सेंट जेवियर स्कूल स्कूल में क्लब की स्थापना की गई थी। इस अवसर पर आलोक सिसोदिया, वीएस यादव, एसके शर्मा,नवीन अग्रवाल, मोहन लाल, अरविंद गुप्ता, महेश चंद गोयल, कैप्टन सीपीएस यादव, भारत वीर, अमित नागर, डा. विभा नागर आदि मौजूद रहे।