मेरठ। मेरठ में भीषण गर्मी शुरू हो चुकी है। आलम ये है कि दिन में सुबह 10 बजे से ही बाजार और सड़कें सुनसान हो रही है। आज गुरुवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जिन बाजारों में आम दिनों की तरह ही चहल पहल हुआ करती थी, उनमें रौनक नहीं दिखी। बेहद व्यस्त कचहरी रोड समेत इलाकों में इक्का-दुक्का वाहन ही चलते नजर आए। सड़कों पर यातायात नहीं के बराबर दिखाई दे रहा है। इस सड़क पर कभी दिन में निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी होती है, लेकिन आज इस सड़क पर गर्मी के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है। ये हाल सिर्फ इसी सड़क का नहीं शहर की अन्य सड़कों का भी है। मेरठ में भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल है। जिन सड़कों पर आम दिनों में जाम लगा करता था वो सड़कें गर्मी के कारण सूनी हुई पड़ी हैं। मौसम विभाग की मानें तो पारा अभी और बढ़ने की उम्मीद है। जिस कारण लोगों को स्वस्थ विभाग ने भी हिदायत दी है। युवक समीर ने बताया कि गर्मी को लेकर बुरा हाल है। आर्यन का कहना है कि अभी से ये हाल है तो आगे क्या होगा। सुबह दस बजे से लोग घरों और अपने कार्यालय में कैद हो जाते हैं, इसके बाद शाम पांच बजे तक आग बरसती गर्मी में निकलने की हिम्मत नहीं कर पाते।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App