UP के मेरठ और वाराणसी में दो अनोखे मंदिर हैं, जहां पूजन की परंपराएँ चौंकाने वाली हैं। मेरठ के बाबा धन्ना मंदिर में भक्त सिगरेट का भोग अर्पित करते हैं, जबकि वाराणसी के काल भैरव मंदिर में शराब चढ़ाने की परंपरा है। इन मान्यताओं के पीछे गहरी धार्मिक आस्था और ऐतिहासिक कथाएँ जुड़ी हैं। बाबा धन्ना मंदिर में सिगरेट अर्पण को भक्तों की श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है, वहीं काल भैरव मंदिर में शराब अर्पित करने की परंपरा उनके रक्षक स्वरूप से जुड़ी है। इन रहस्यमयी परंपराओं का इतिहास जानने के लिए देखें यह वीडियो।