UP Crime : बेजुबान जानवरों को जहर देकर मारने वाले गिरोह से मेरठ पुलिस की मुठभेड़, 5 गिरफ्तार
UP Crime : ये गिरोह आवारा पशुआों को जहर देकर मार देता था और फिर मांस बेच देता था। पुलिस अब ये भी पता कर रही है कि ये मरे हुए पशुआों का मांस कहां-कहां बेचा करते थे।
UP Crime : मेरठ की थाना दौराला पुलिस और स्वाट टीम ने जहरखुरानी ( NDPS ) एक गिरोह के पांच सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि इस गिरोह के सदस्य बेजुबान जानवरों को जहर देकर मार देते थे।