मेरठ। प्रवीण कुमार जैसा तेज गेंदबाज भारतीय क्रिकेट टीम को देने वाले मेरठ में क्रिकेट की नई पौध तैयार हो रही है। वह दिन दूर नहीं जब इस महानगर से कई उदयमान युवा क्रिकेटर अपनी भारतीय क्रिकेट टीम की शान बनेंगे। एक समय था जबकि मेरठ में मात्र एक क्रिकेट का मैदान हुआ करता था। वह मैदान है जीमखाना मैदान, लेकिन आज मेरठ में ही कई क्रिकेट एकेडमी क्रिकेट की नई पौध को सींच रही हैं। मेरठ क्रिकेट एसोसिशन की ओर से अंडर 10, अंडर 12, अंडर 14 और अंडर 16 के फार्म निकले हुए हैं। मेरठ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य युद्धवीर सिंह ने बताया कि अभी तक 15 हजार फार्म बिक चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में फार्मों की ब्रिकी से ही इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवाओं में क्रिकेट के प्रति कितना क्रेज है। उन्होंने बताया कि मेरठ की प्रतिभाओं में बहुत तेजी से क्रिकेटर बनने का क्रेज बढ़ रहा है। उन्हाेंने बताया कि जब से पीके और भुवनेश कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय जगत में मेरठ का नाम रोशन किया है तब से युवाओं और बच्चों में भुवनेश कुमार और पीके की तरह बनकर देश का नाम रोशन करने की धुन है। उन्होंने कहा कि जिले में एक नहीं कई पीके और सचिन तेंदुलकर तैयार होने की राह पर हैं। इसके लिए युवा क्रिकेटर शहर में बनी अकादमी में दिनरात पसीना बहा रहे हैं। अपने पसीने से सींचकर युवा क्रिकेट का ऐसा पिच तैयार कर रहे है, जिसका जवाब नहीं। उनका मानना है कि मेरठ प्रदेश का सबसे बेहतर क्रिकेट की नर्सरी में शामिल हैं। उन्हाेंने बताया कि विक्टोरिया पार्क का क्रिकेट ग्राउड करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इसी मैदान को क्रिकेट के दीवाने और जिले के क्रिकेटरों को मुकाम देने के लिए ही तैयार किया गया है।