19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्जापुर

तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश, कई रास्तों पर भरा पानी, स्कूल में छु्ट्टी

यूपी के मिर्जापुर में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश से ग्रामीण इलाकों में बहने वाली पहाड़ी नदी ऊफान पर।

Google source verification

मिर्ज़ापुर. जनपद में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों में बहने वाली पहाड़ी नदी उफान पर है। इसके चलते लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पड़ रहा है। भारी बारिश कि वजह से उफान पर आयी सुखनई नदी के चलते ड्रमंडगंज से हलिया मार्ग पांच घंटे तक बंद रहा। वहीं ड्रमंडगंज स्थित प्राइमरी स्कूल में भी पानी भर गया। कारण बच्चों की छुट्टी कर दी गयी। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो चुका है।

 

सबसे खराब हालत हलिया ब्लाक के पहाड़ी इलाकों की है। वहां सुखनई नदी सहित सुसुअड़वा नाला व कठमोरवां नाले पर बने रपटे पर लगातार हो रही बारिश के चलते पानी आने से घंटो आवागमन बाधित रहा। ड्रमंडगंज से गड़बड़ा धाम होते हुए हलिया ब्लाक को जोड़ने वाली सुखनई नदी पर बने रपटे (पुल) पर पानी आने से इलाके के दर्जनो गांवों का संपर्क कई घंटे तक हलिया बाजार से कटा रहा। इस दौरान रपटे के ऊपर से पानी का तेज बहाव देखने को मिला। पुल के दोनों छोर पर लोग पानी कम होने का इंतजार करते रहे।

 

यही हाल लालगंज को हलिया ब्लाक से जोड़ने वाले सुसुअड़वा नाले पर बने रपटे का भी रहा। वहां भी तेज बहाव के चलते मार्ग लगभग छः घंटे तक बंद रहा। आवागमन बंद होने से दोनों तरफ बड़ी संख्या में गाड़ियों कि लाइन लग गयी। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया।

 

घंटो बाद पानी कम हुआ तब जाकर वहां से आवागमन शुरू हो सका। वहीं मूसलाधार बारिश कि वजह से स्कूल भी प्रभावित दिखाई दिए। ड्रमंडगंज स्थित प्राथमिक स्कूल में बारिश का पानी भर गया। स्कूल के कैम्पस में पानी भरे होने के कारण स्कूल में बच्चों कि आज छुट्टी रही। फिलहाल भारी बारिश कि वजह से मझवां, पड़री, अहरौरा और हलिया इलाके में कच्चे मकान गिरने कि घटना सामने आयी है।

By Suresh Singh

बड़ी खबरें

View All

मिर्जापुर

उत्तर प्रदेश