मिर्जापुर. जिले के लाल डिग्गी इलाके में बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा और आरएलडी के बीच हुए गठबंधन का और ओवैसी को लेकर अखिलेश यादव पर जम कर निशाना साधा। सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अखिलेश ने बड़े गठबंधन किये हैं। 2017 और 2019 में भी गठबंधन किया था। जितने भी गठबंधन हुए थे सफल नहीं हुए थे। जो पार्टी कुंभकरण की निद्रा में रहेगा और समय-समय पर उठकर फिर सो जाएंगे उसको जनता उनको पसंद नहीं करती। भारतीय जनता पार्टी योगी जी मोदी जी की जोड़ी है वह हमेशा काम करते रहते हैं विकास के कार्य कर रहे हैं। सिद्धार्थनाथ सिंह ने सपा को बी टीम बताया। उन्होंने कहा कि ओवैसी को कहा जाता था कि भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है वह साफ हो गया सपा की बी टीम है। सांप्रदायिकता ही ओवैसी की एक प्रकार से राजनीति है। अखिलेश किसी कंधे का इस्तेमाल करते हुए वह ओवैसी का सांप्रदायिकता फैलाना चाहते हैं। सांप्रदायिकता के आधार पर पोलराइजेशन करेंगे जिससे कि उनको फायदा मिले मगर उत्तर प्रदेश की जनता समझती है ऐसा होने नहीं देगी।उत्तर प्रदेश की कमांड योगी को मिलने वाली है।