VIDEO: 1 जून से फिर से दौड़ेंगी ट्रेनें, जानिए क्या है टिकट बुकिंग की गाइडलाइन
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय( Ministry of Railways ) ने 1 जून से शुरू होने वाली 200 स्पेशल ट्रेन ( 200 special trains ) की सूची बुधवार रात को जारी कर दी। टिकट बुक ( Ticket Book ) कराने की गाइडलाइन भी तय कर दी गई हैं। IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए 30 दिन पहले टिकट बुक हो सकेंगे। वीडियो में जानिए रेलवे ने टिकट और चार्टिंग की बुकिंग ( Booking tickets and charting ) के लिए क्या दिशा निर्देश दिए हैं...