नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति ने आखिरकार सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को सीबीआई के उच्च पद से हटा दिया है। उनकी नियुक्ति अब फायर सर्विस हेड के तौर पर हुई है। गुरुवार को आए इस फैसले के बाद एक बार फिर सियासत गर्मा गई है। आलोक वर्मा ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। वर्मा ने कहा कि मुझे झूठे और अप्रमाणित आरोपों के आधार हटाया गया है।