नई दिल्ली। सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रदेश का मुद्दा हिंसक होता जा रहा है। इस मुद्दे पर बोलते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि जो भी हिंसक प्रदर्शन हो रहा है उसे रोकने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। वहीं, केंद्र को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सरकार को चेतावनी दी जानी चाहिए।
बता दें कि सबरीमला मंदिर में 10 से 50 साल की लड़कियों और महिलाओं का प्रवेश वर्जित था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि किसी को भी भगवान की पूजा करने से नहीं रोका जा सकता। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए प्रवेश पर लगी रोक को हटा दिया। कोर्ट के इस फैसले के विरोध में केरल में लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर गुरुवार को केरल में राज्यव्यापी बंद बुलाया गया है।