श्रीनगर। घाटी में कड़ाके की ठंड कहर बरसा रही है। वहां की कई झील के जमने की खबर सामने आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक 40 दिन से पड़ रही भयंकर सर्दी के कारण वहां की चिल्लाई कलां झील जम गई है। जानकारी के मुताबिक अभी घाटी में कई जगह तापमान माइनस दर्ज किया गया।