Video: फिर निकला कोरोना का डर, बाजारों से लेकर मंदिरों तक नियमों को ताक पर रख घूम रहे लोग
नई दिल्ली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आहट के बीच लोगों में फिर संक्रमण का डर निकल गया है। दिल्ली से लेकर तमिलनाडु तक लापरवाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी हो या फिर तमिलनाडु में गौरी पंचांगम का मौका लोगों ने ना तो मास्क पहने और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।