नई दिल्ली। कोरोना वायरस का असर यातायात पर भी साफ दिख रहा है। लोग यात्रा करने से बच रहे हैं। जरूरी पड़ने पर ही लोग सफर कर रहे हैं। यात्री मास्क लगाकर यात्रा कर रहे हैं। बस और ट्रेनों में कोरोना वायरस से बचाव के चलते फिलहाल कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। ना तो यहां साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है और नाही बसों और ट्रेनों को स्वच्छ किया जा रहा है। सिर्फ रेलवे स्टेशन पर इस बीमारी से बचाव के लिए समय-समय पर अनाउंसमेंट किए जा रहे हैं। पत्रिका की टीम ने आज दिल्ली की बस और ट्रेनों का जायजा लिया… जिसमें कई खामियां उजागर हुईं।