जम्मू । अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षाबल पूरी तरह से तैयार हैं। इसी बीच अमरनाथ यात्रा के लिए सीआरपीएफ ने खास तरह की मोटरसाइकिल स्क्वाड तैयार की है। जो जरुरत आने पर एंबुलेंस का काम भी कर सकती हैं। बाइक चालक के हैलमेट पर भी पीवीसी कैमरा लगा है। ये मोटरसाइकिल स्क्वाड अमरनाथ यात्रियों के साथ ही चलेगा। बता दें कि इस साल यात्रियों की सुरक्षा में कई हाईटेक इंतजाम किए गए हैं। जो यात्रियों को महफूज माहौल में यात्रा कराएंगे।कश्मीर में पहली बार एनएसजी कमांडो तैनात रहेंगे। यात्रा में जाने वाले वाहनों पर रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटीफिकेशन (आरएफआईडी) टैग (ट्रैकिंग चिप) लगाई जाएगी। इससे उन पर नजर रखी जाएगी। भगवती नगर आधार शिविर में सीआरपीएफ की महिला कंपनी तैनात की जाएगी। अमरनाथ यात्रा के पूरे ट्रैक और बेस कैंपों पर ड्रोन की नजर रहेगी। गौरतलब है कि शीतकालीन राजधानी जम्मू से बालटाल और दक्षिण कश्मीर के पहलगाम के दो बेस कैंप से लगभग 400 किलोमीटर यात्रा मार्ग को सुरक्षित रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की 213 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं।