नई दिल्ली। राजधानी के वसंत कुंज के पावर स्टेशन में बुधवार देर रात को भीषण आग लग गई। फायर स्टेशन से आग की लपटे उठते देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। हादसे में किसी तरह की जनहानि की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है।