नई दिल्ली। दिल्ली के रानी झांसी रोड़ स्थित अवैध फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा देगी। बता दें कि इस भीषण अग्निकाड़ में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 29 लोगों के शवों की पहचान कर ली गई है।