नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi ) समेत देश के बड़े शहरों में महिलाओं के साथ कैब में बढ़ती जा रही वारदातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली पुलिस ने उबर इंडिया ( Uber India ) के साथ मिलकर एक ऐसी ऐप की शुरुआत की है, जिससे यात्रियों को और विशेष रूप से महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में मदद मिल सकेगी। इस ऐप के माध्यम से अब उबर के यात्री मुसीबत में सीधे दिल्ली पुलिस से जुड़ पाएंगे। इस ऐप का नाम ‘हिम्मत प्लस’ ऐप रखा गया है।