नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन मंगलवार को 27 वें दिन में प्रवेश कर गया, जिसके बाद किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ गाजीपुर सीमा (उत्तर प्रदेश) को अवरुद्ध कर दिया। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर और गाजियाबाद की ओर दिल्ली से आने वाले लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि दोनों ओर से सड़क को बंद कर दिया गया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर वाहन चालकों को सचेत करते हुए कहा कि किसान आंदोलन की वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर दोनों तरफ से मार्ग बंद हैं।