नई दिल्ली। गोवा एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बुधवार दोपहर को एक ट्रेनी MIG-29K एयरक्राफ्ट रनवे से बाहर चला गया और पास के खेत में जा घुसा। इस के तुरंत बाद एयरक्राफ्ट में आग लग गयी। हालांकि घटना होते ही विमान चला रहा पायलट तुरंत बाहर आ गया था, और इसके अलावा भी इससे जुड़े किसी तरह कि किसी हताहत की कोई खबर नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार एयरक्राफ्ट के आग बुझाने का काम जारी है। हादसे के बाद कुछ देर तक एयरपोर्ट पर आवाजाही बंद होने के बाद दोबारा चालू कर दी गई। हादसे के बाद गोवा एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था। एयरक्राफ्ट में लगी आग के कारण हुआ धुंआ काफी दूर से देखा जा सकता है।