गुरदासपुर। पंजाब में अकाली दल के पूर्व नेता सुच्चा सिंह लंगाह को गुरदासपुर सैशन कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए दुष्कर्म, फिरौती और धोखाधड़ी के सभी आरोपों से बरी कर दिया है। बता दें कि 2017 में एक महिला हवलदार ने उन पर रेप का आरोप लगाया था, जिसके बाद से गुरदासपुर थाने में मामला दर्ज था। एडिशनल सेशन जज प्रेम कुमार ने लंगाह को रेप के अलावा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोपों में भी बरी कर दिया है।
आपको बता दें कि पांच महीने पहले आरोप लगाने वाली महिला अपने बयानों से मुकर गई थी, जिसके बाद से यह केस लंगाह के लिए और आसान हो गया। बरी होने के बाद लंगाह ने कहा, अदालत से मुझे न्याय मिला है और श्री अकाल तख्त का भी यहीं फैसला होगा। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सियासी झगड़े के चलते मुझे फंसाया है। इस बारे में जल्द ही शिअद प्रधान से मुलाकात करेंगे।