28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

फुल ड्रेस रिहर्सल : राजपथ पर सेना के शौर्य का भव्‍य प्रदर्शन

राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल जारी है। रिहर्सल को देखते हुए आसपास के कार्यालय दोपहर तक बंद रखने के आदेश हैं।

Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Jan 23, 2018

नई दिल्‍ली. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मंगलवार सुबह से राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल जारी है। सेना के जवानों और अत्‍याधुनिक हथियार न केवल राजपथ पर गरज रहे हैं बल्कि सभी सेनाओं सहित अर्द्धसैनिक बल अपने शौर्य का भव्‍य प्रदर्शन को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए कुछ मार्गों पर आवागमन को रोक दिया गया है। जबकि मेट्रो का परिचालन पहले ही तरह जारी है। फुल ड्रेस रिहर्सल में सीमा सुरक्षा बल , सशस्‍त्र सीमाबल, इंडो तिब्‍बत सीमा पुलिस, भारतीय तटरक्षक, भारतीय सेना , भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना और दिल्‍ली पुलिस के दल का फुल ड्रेस रिहर्सल जारी है। गणतंत्र दिवस समारोह को सफल और रोमांच से भर देने के लिए सेना की जंगी तोपों, आर्टिलरी, व अत्‍याधुनिक हथियारों का भी प्रदर्शन किया गया। राजपथ के आसपास के क्षेत्र में सभी कार्यालय एक बजे तक बंद रहेंगे।