नई दिल्ली। महाराष्ट्र में भारी बारिश ( Maharashtra rain ) के बाद बाढ़ ने लोगों की जिंदगी प्रभावित कर दी है। नासिक ( Nashik ) में बारिश के बाद गोदावरी नदी ( godavari river )खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। मंदिर और शिवालय नदी के तेज बहाव में डूब चुके हैं।
सोशल मीडिया पर नासिक बाढ़ का ऐसा ही एक वीडिओ वायरल हो रहा है जिसमें नदी के तेज बहाव से हनुमान जी की मूर्ती भी डूबती नजर आ रही है। वहीं, असम में भी बारिश के बाद बाढ़ का कहर जारी है। असम के नलबाड़ी में बाढ़ की वजह से स्कूल और घर तबाह हो गए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन की मदद का इंतजार कर रहे हैं।