नई दिल्ली। गुजरात के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मात्र छह सेकंड के इस वीडियो में वे अपने पुत्र और परिजनों के साथ विश्व प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर में पूजा करते देखा जा सकता है। इसी दौरान जब उनके पुत्र दानपात्र में डालने के लिए पांच सौ रूपए का नोट निकालते हैं तो वह उन्हें हाथ से रोक देते हैं। उनके पुत्र उनकी तरफ थोड़ा हैरतभरी नजर से देखते हैं पर हाथ जोड़े हुए पटेल सिर हिला कर उन्हें ऐसा नहीं करने का इशारा करते हैं। इस बारे में पटेल की तरफ से अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। लाखों की तनख्वाह पाने वाले उपमुख्यमंत्री के कंजूसी की सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है।