नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी.एस.धनोआ एकबार फिर रफाल लड़ाकू विमान के समर्थन में आ गए हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि रफाल की क्षमता और उन्नत हथियारों की वजह से यह उपमहाद्वीप में एक ‘गेम चेंजर’ साबित होगा। इसके साथ ही मोदी सरकार के पक्ष में बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह संभव ही नहीं है कि रफाल की नई कीमत पहले तय की गई कीमत से ज्यादा हो।