श्रीनगर। सीमा पार पाकिस्तान बंकर के उठाए जाने की ख़बर है। बीएसएफ की जवाबी फायरिंग में शनिवार को इन बंकरों के उठाया गया है। वहीं, ऐसी ख़बर है कि इस फायरिंग में पाक को भारी नुकसान पहुंचा है। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पार लगातार फायरिंग जारी है। इस फायरिंग में एक बीएसएफ जवान समेत पांच भारतीयों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद भारतीय सेना भी जवाबी फायरिंग कर रही है।
बीएसएफ ने जारी किया वीडियो
इस फायरिंग का बीएसएफ की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया है। वहीं, इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं, जिसकी वजह से सुरक्षा एजेंसियों की ओर से सुरक्षा के पुखता इंतजाम किए गए है। शुक्रवार को भी पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में बॉर्डर से लगे इलाके आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर के गांवों में एक बीएसएफ जवान की मौत हो गई थी। साथ ही पांच भारतीयों को भी अपनी जान गवांनी पड़ी थी।