नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को प्रीपेड सिम सेवा शुरू कर कर दी गई है। प्रदेश के 10 जिलों में आज से फोन, एसएमएस सुविधा मुहैया कराई गई है। जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने ये जानकारी दी। बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद से जम्मू कश्मीर में मोबइल और इंटरनेट सेवा ठप पड़ी हुई थी। साथ ही धारा 144 लागू की गई थी। लेकिन हालाता सामान्य होने के बाद इसमें ढील दी जा रही है।