बेंगलूरु। गर्मी से बेहाल कर्नाटक के लोगों ने बारिश की आस में मेंढकों की शादी कराई। यहां के उडुप्पी में वर-वधू की तरह ‘वरुण-वर्षा’ नाम के मेंढक-मेंढकी को सजाया गया। इंद्र देवता को प्रसन्न करने की कवायद में लोगों ने मेंढक और मेंढकी की अनोखी शादी कराई। पहले दूल्हा-दुल्हन की तरह मेंढक-मेंढकी को सजाया गया और फिर पूरे गाजे-बाजे के साथ शादी कराई गई। यह शादी हिंदू रीति-रिवाजों से पूरी करवाई गई।