श्रीनगर: भारतीय सेना ने कश्मीर के युवाओं का भविष्य सुधारने के लिए ‘कश्मीर सुपर 30’ नाम की शानदार पहल की है। इसके अंतर्गत सेना घाटी के होनहार बच्चों को मेडिकल प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी के लिए सेना के हॉस्टल में निशुल्क आवासीय कोचिंग देगी। मंगलवार को जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कि मुझे विश्वास है कि बच्चे अपनी पूरी ताकत के साथ देश की सेवा करेंगे।