22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

ब्यूटी क्वीन की मर्डर मिस्ट्री: जिंदगी के बारे में ऐसा सोचती थी 2017 की MRS इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट रही शैलजा द्विवेदी

मेजर की पत्नी शैलजा द्विवेदी के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि उसकी गला काटकर हत्या की गई थी।

Google source verification

नई दिल्ली। दिल्ली में हाईप्रोफाइल मर्डर केस सुर्खियों में बना हुआ है। शनिवार को भारतीय सेना में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी का शव बरामद हुआ। हत्या के आरोप में आर्मी ऑफिसर मेजर हांडा को मेरठ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। ब्यूटी क्वीन का मर्डर अब मिस्ट्री बन गया है। पुलिस लव एंगल की भी जांच कर रही है।

तेलंगाना: मूसी नदी से निकली नहर में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 15 लोगों की मौत

shailza

मैगजीन की कवर गर्ल रहीं थीं शैलजा

बता दें कि शैलजा की उम्र 35 साल थी और वह मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थी। एक वेबसाइट पर मौजूद उनके प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने अर्बन प्लानिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की थी। वहीं, मिसेज इंडिया अर्थ मैगजीन के कवर पर पिछले साल जुलाई में सबसे अधिक क्रिएटिव महिला के रूप में उनकी फोटो भी छपी थी। वो 2017 की MRS इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट भी रह चुकी थीं।

shailza

यूनिवर्सिटी में 5 साल रहीं लेक्चरर

शैलजा ने अपने बारे में एक वेबसाइट पर लिखा था कि वह गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में 5 साल लेक्चरर भी रह चुकी थीं। कैच एंड केयर एनजीओ के साथ भी उन्होंने काम किया, जहां वह गरीब बच्चों को फ्री वक्त में पढ़ाया करती थीं। शैलजा के पास डबल मास्टर डिग्री थी। उनकी प्रोफाइल पर अगर गौर से नजर डाली जाए तो पता चलेगा कि वह अपनी शादी, पति और बेटे से बेहद खुश थी। उनकी प्रोफाइल पढ़ते हुए आप को पॉजिटिव वाइब्स का अहसास होगा। शैलजा कहती थीं कि वह दुनिया को प्यार और संवेदना के घर के तौर पर देखती है। उन्हें बातें करना भी खूब पसंद था।

निखिल हांडा