कोलकाता. महानगर कोलकाता में चक्रवाती तूफान मोचा का सीधा असर भले ही न पड़ा हो लेकिन रविवार सुबह से शहर में धूप-छांव का खेल चलता रहा। बीच-बीच में मध्यम और तेज हवा भी चली। हालांकि दिन में बारिश नहीं हुई। लेकिन पारा नीचे आया। ईडेन गार्डन इलाके में मैदान की खुली जगह में दोपहर को रुक रुक कर धूल भरी हवा चली।