नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे में एक छह साल का बच्चा खेलता हुअ बोरवेल में जा गिरा। 10 मीटर गहरे गडढे में अटके बच्चे को 16 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं, बच्चे के बोरवेल से बाहर आते ही परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। इसके साथ ही इस घटना पर टकटकी लगाए बच्चे की जान बचने की उम्मीद में खड़े आसपास लोगों में खुशी दिखाई दी। सभी ने इस साहसिक और नेक काम के लिए एनडीआरएफ समेत रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों की तारीफ की।