8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

ट्रेड मिल पर तेज चाल के बीच सामने आया ममता बनर्जी का पशु प्रेम

लोगों को फिटनेश के प्रति जागरुक करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ट्रेड मिल पर तेज चलने का वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वे एक विदेशी श्वान के पप्पी को दोनों हाथों से पकडक़र ट्रेड मिल पर संतुलन साधते हुए साड़ी पहनकर तेज चल रही हैं।

Google source verification

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पैदल चलने में माहिर हैं। वे रोजाना अपने घर में ट्रेड मिल पर कई किलोमीटर चलती हैं। पार्टी के नेताओं को फिट रहने के लिए चलने का मंत्र भी देती हैं। जब भी मौका मिलता है सडक़ पर लंबी- लंबी पदयात्राओं में शामिल होने का मौका नहीं छोड़ती हैं। लोगों को फिटनेश के प्रति जागरुक करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ट्रेड मिल पर तेज चलने का वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वे एक विदेशी श्वान के पप्पी को दोनों हाथों से पकडक़र ट्रेड मिल पर संतुलन साधते हुए साड़ी पहनकर तेज चल रही हैं। वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया है। बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से यह वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा- किसी दिन आपको कुछ अतिरिक्त मॉटिवेशन की जरूरत होती है। फिटेनस फ्रीक लोगों ने दीदी के वीडियो की सराहना की है। इससे पहले भी ममता बनर्जी के बैडमिंटन खेलने जैसे वीडियो वाइरल हुए हैं। वहीं उनके संगीत प्रेम और संगीत उपकरण पर हाथ आजमाने के वीडियो से भी लोग प्रभावित हो चुके हैं।