कोच्चि। फलों के राजा आम की दीवानगी हर जगह है। अब केरल में कोच्चि के रहने वाले पीजे फ्रांसिस को ही ले लें। पेशे से टेक्नीशियन फ्रांसिस ने आम के प्रति अपनी दीवानगी को अब पूरी तरह से फुलटाइम काम बना लिया है। फ्रांसिस ने अपने घर की छत पर आम की 40 किस्में उगाईं हुई हैं। शुरुआत में फ्रांसिस ने आम का एक पौधा केवल प्रयोग के लिए ही लगाया था, लेकिन जब इसमें वह सफल हुए तो उन्होंने फिर और काम करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे अब फ्रांसिस के घर की छत पर 40 किस्मों के आम लगे हैं।