नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन Dawood Ibrahim के ठिकाने को लेकर भारत ने फिर Pakistan को घेरा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दाऊद इब्राहिम कहां छिपा है, यह हर कोई जानता है। भारत पाकिस्तान से हर बार कहता है कि अपराधियों को हमें वापस सौंप दें या उन्हें बैन करें, जो India में वांछित हैं। इसके बाद भी पाक हमेशा ऐसे लोगों को बचाना चाहता है।