नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा के मुख्यमंत्रियों ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बांग्लादेश में तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें बांग्लादेश रेलवे के कुलौरा-शाहबाजपुर खंड के लिए 500 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत आपूर्ति बांग्लादेश,अखौरा,अगरतला रेल लिंक और पुनर्वास शामिल है। इस अवसर पर बोलते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने 1965 से पहले की तरह संबंधो को बहाल करने के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना के दृष्टिकोण को याद किया। उन्होंने कहा कि वह खुश हैं कि पिछले कुछ वर्षों में, इस लक्ष्य की दिशा में निरंतर प्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि आज, दोनों देशों ने बिजली के साथ रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए दो परियोजनाएं शुरू की हैं।