नई दिल्ली। 70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कई लोगों को सम्मानित किया गया है। नामचीन हस्तियों से लेकर अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ काम करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में काफी लोगों का भी सम्मान हुआ। इसमें एक नाम ऐसा भी है, जिसपर कभी देश के खिलाफ जासूसी करने के आरोप लगे थे। लेकिन, आज पद्म भूषण से उसे सम्मानित किया गया है। इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायण को पद्म भूषण अवार्ड के लिए चुना गया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सम्मान पाकर काफी खुश हूं।