नई दिल्ली। ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने ये सूफीवाद की शांति एवं सहिष्णुता की साझी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए आतंकवाद और कट्टरवाद फैलाने वाली ताकतों को रोकने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
भारत-ईरान में 9 समझौते
1. दोहरे कर और कर सेविंग के लिए पैसे बाहर भेजने की रोकथाम के लिए समझौता।
2. राजनयिक पासपोर्टधारकों को वीजा में छूट के लिए एमओयू।
3. प्रत्यर्पण संधि का लागू करने के लिए समझौता।
4. चाबहार पोर्ट के पहले फेस के लिए समझौता।
5. ट्रेडिशनल सिस्टम और मेडिसिन में सहयोग के लिए समझौता।
6. आपसी व्यापार को बढ़ाने के लिए समझौता।
7. कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौता।
8. स्वास्थ्य-दवाओं के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता।
9. पोस्टल सहयोग के लिए एमओयू।