तिरुवनंतपुरम। जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर केरल में नन सड़कों पर उतरी हुई हैं। इस दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने विधायक के दुष्कर्म पीड़िता को वेश्या बताने वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। रेखा शर्मा ने कहा कि ऐसे लोगों पर मुझे शर्म आती है जो महिलाओं की मदद करने के स्थान पर इस प्रकार के बयान देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लिया है। आपको बता दें कि केरल के निर्दलीय विधायक पीसी जॉर्ज ने दुष्कर्म पीड़िता को वेश्या बताते हुए कहा कि जब उसने 12 बार इससे पहले एन्जॉय किया तो 13वीं बार में यह दुष्कर्म कैसे हो गया?