हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों माॅनसून की बारिश ने आफत मचा दी है। हिमाचल में नदी-नाले उफान पर हैं। जिससे कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई है। हिमाचल में पांवटा के गिरीपार क्षेत्र के गांव सालवाला में भी उफान भरे नदी-नालों में बकरियां चराने गए करीब 8 लोग फंस गए। बताया जा रहा है कि ये लोग अचानक नदी के बढे़ जलस्तर के बीचोंबीच एक टापू पर फंस गए। जिन्हें बचाने के लिए देहरादून से रेस्क्यू टीम बुलाई गई।