Video: पेड़ पर PM Modi की तस्वीर उकेर इस आर्टिस्ट ने कही बड़ी बात, जानें क्या है इस नक्काशी की वजह
नई दिल्ली। ओडिशा का एक कलाकार मयूरभंज के सिमिलिपाल नेशनल पार्क में पेड़ों पर पीएम मोदी की तस्वीर बना रहा है। पेड़ों की पीएम मोदी की नक्काशी करने के पीछे उसका खास मकसद है। दरअसल ये कलाकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर काफी जागरूक है। इसका कलाकार और पर्यावर्ण प्रेमी का कहना है कि वो इस नक्काशी के जरिए पीएम मोदी को खास संदेश भेजना चाहता है। ये संदेश है इस इलाके में हो रही पेड़ों की अवैध कटाई की तरफ ध्यान देने का।