हल्द्वानी। उत्तर भारत में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग सैलाब से अपनी जान बचाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो हल्द्वानी का है। बाढ़ वाली सड़क पर पानी का बहाव इतना तेज था कि दो कारें पानी में कागज की कश्ती की तरह बह गई। गनीमत रही की कार में सवार सभी यात्री ठीक समय पर बाहर आ गए और उनकी जान बच गई। तस्वीरों में दो कारें और एक ऑटो नजर आ रहा है। तभी पानी का बहाव तेज हो जाता है। इसी हड़बड़ाहट में वाहन में बैठे लोग बाहर निकलने लगते हैं। मुश्किल से एक-एक कर पांच युवक वाहन से निकलते हैं। गाड़ियों की छतों पर चढ़ कर लोगों ने अपनी जान बचाई। उधर सोमवार की सुबह हल्द्वानी के ही चोर इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया। यहां मुसाफिरों से भरी एक बस बाढ़ की चपेट में आ गई। ज्यादा बारिश के कारण नाले में पानी का उफान आ गया, जिसने बाढ़ रूप अखतियार कर लिया। देखते ही देखते पूरी बस पानी में तैरने लगी। हालांकि सभी यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली।