मुंबई में वैक्सीनेशन के लिए लगी लंबी कतार, देखिए किस तरह घंटों लाइन में लोग कर रहे इंतजार
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस का संकट बढ़ रहा है। लेकिन इस संकट के बीच वैक्सीन की किल्लत ने भी सरकार की चिंता बढ़ा दी है। रोजाना कई सेंटरों के बाहर स्टॉक खत्म होने का बोर्ड लग रहा है। जबकि जहां वैक्सीन लग रही है वहां इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं कि उन्हें घंटों कतार में अपने नंबर का इंतजार करना पड़ रहा है। तीसरे चरण की शुरुआत से पहले ही मुंबई के नेस्को सेंटर के बाहर लोगों की ऐसी ही लंबी कतार देखने को मिली।