नई दिल्ली। अमरीका के दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से रेडियो के माध्यम से आज मन की बात की। इस दौरान उन्होंने युवाओं को नशे के नए तरीके ई-सिगरेट से दूर रहने को कहा। उन्होंने कहा कि युवाओं को इससे बचाने के लिए इस पर प्रतिबंध लगाया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि ई सिगरेट के उपयोग के बारे में कई गलत धारणाएं फैलाई जा रही हैं, जिसमें यह भी कहा जा रहा है कि ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है। ई-सिगरेट स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है। तंबाकू दिमागी विकास में सबसे बड़ी बाधा है।