13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विविध भारत

Video: ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, पीएम मोदी ने झाड़ू थाम खुद किया कूड़ा साफ

शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का शुभारंभ किया।

Google source verification

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान का आगाज कर दिया है। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है और इसी मौके पर पीएम मोदी ने ये खास मुहिम शुरू की है। इस अभियान की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली के बाबा साहब अंबेडकर स्कूल परिसर में झाड़ू लगाया और बच्चों को स्वच्छता के बारे में भी बताया। मोदी ने कहा,”स्वच्छ भारत मिशन में भारत की नारी शक्ति का योगदान बहुत बड़ा है। मोदी ने अपने नमो एप के माध्यम से असम के छात्रों से संवाद के दौरान कहा कि युवा सामाजिक परिवर्तन के दूत हैं। साथ ही मोदी ने यह भी कहा कि दो अक्टूबर जिस दिन गांधी जयंती है, “हम स्वच्छ भारत के बापू के सपने को पूरा करने की दिशा में खुद को फिर से समर्पित कर दें। स्वच्छ भारत मिशन की सफलता पर प्रकाश डालते हुए मोदी ने कहा कि स्वच्छता कवरेज अब 90 फीसदी से ऊपर है, जो चार साल पहले 40 फीसदी हुआ करता था। यह महज चार सालों में हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका श्रेय सिर्फ सरकार को अकेले नहीं बल्कि लोगों को जाता है। बता दें इस मिशन को कामयाब बनाने के लिए पीएम मोदी ने करीब 2 हजार नागरिकों को स्वयं पत्र लिखा था।