नई दिल्ली। सबरीमला विवाद दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। समरीमल मुद्दे को लेकर आज केरल विधानसभा में जकमर हंगाम हुआ। विपक्ष ने इस लेकर विरोध करते हुए विधानसभा में स्पीकर को काले झंडे दिखा। वहीं, समरीमला पर मुख्यमंत्री पिनाराय विजयन के फैसले पर भी विपक्ष में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध की वजह से विधानसभा की कार्यवाई स्थगित करनी पड़ी।